नजरिया न्यूज, अररिया। विशेष संवाददाता अनमोल आनंद।
आज अररिया सर्किट हाउस में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों रानीगंज के सक्रिय नेता संजीव पासवान ने राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुकदेव पासवान भी पहुंचे और अपने बेटे संजीव पासवान के राजद परिवार में शामिल होने के साक्षी बने। सदस्यता ग्रहण के बाद संजीव पासवान ने कहा— “मेरे पिता कई वर्षों से राजद के सच्चे सिपाही रहे हैं। मैं भी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए रानीगंज विधानसभा और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।” 
इस मौके पर दुखमोचन यादव (पूर्व मुखिया), सुनील यादव, राजेन्द्र यादव, संतोष यादव, शेखर भोला मेहता सहित राजद परिवार के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।























