नजरिया न्यूज़, अररिया। रिपोर्ट – मासूम राजा।
अररिया जिले के बस स्टैंड स्थित कस्बा स्टोर में शनिवार, 23 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। झारखंड के देवघर जिला थाना पलो जोड़ी अंतर्गत जरमुरी पंचायत पत्थर घाटी निवासी ट्रक खलासी अलादीन की मौत 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से हो गई।
जानकारी के अनुसार, अलादीन दुर्गापुर से लोहे का पाइप और छर लेकर अररिया आया था। जैसे ही कस्बा स्टोर के सामने ट्रक से पाइप उतारने की प्रक्रिया शुरू हुई, उसी दौरान लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे बिजली के 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही अलादीन बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान अलादीन (निवासी पत्थर घाटी, देवघर) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी ट्रक ड्राइवर ने सदर अस्पताल में पत्रकारों को दी।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कस्बा स्टोर के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार काफी नीचा है और पहले भी इसकी वजह से कई बार खतरा बना रहता था। लोगों ने बिजली विभाग से नीची लटकी तारों को ऊँचा करने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।
अचानक हुई इस मौत से मृतक के परिवार पर गहरा दुख आ पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर लटकते बिजली के खतरनाक तारों को लेकर विभाग कब तक लापरवाह रहेगा। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते तारों को ठीक किया गया होता तो आज एक परिवार का चिराग बुझने से बच सकता था।























