नजरिया न्यूज़, अररिया।
लायंस क्लब ऑफ अररिया ने यात्रियों और आमलोगों के लिए वाटर कुलर लगा कर दिया मानवता का संदेश,
क्लब ने अररिया आर एस में तीन वाटर कुलर लगाया है ,जिसमें रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और प्लेटफार्म नंबर 2 पे ब्रांडेड वॉटर कुलर लगाया है , जिससे यात्रियों को अब शुद्ध एवं शीतल जल अनवरत मिलता रहेगा, वहीं क्लब ने एक वाटर कुलर आर एस गुदरी बाजार में लगाया है जिसके लगने से व्यवसायों और आम जनो में खुशी की लहर देखी जा रही है ,
इस काम के लिए आर एस के लोग क्लब की बहुत प्रशंसा कर रहे,
इस अवसर पे क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर मोइज,क्लब के सचिव लायन जकी अंसारी, उपाध्यक्ष लायन शम्स मुर्शीद रेजा,क्लब के कोषाध्यक्ष लायन विवेक कुमार, क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन आलोक भगत, लायन जकीउल हुदा,लायन महतबुल हक, लायन हर्ष मल्लिक,एवं बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे!
क्लब की योजना आगे भी अररिया ठाकुरबारी, सदर अस्पताल एवं न्यायालय परिसर में वाटर कुलर लगने की है ,
समय समय पे लायंस क्लब जनसरोकार के मुद्दों पे काम करती रहती है!
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























