नजरिया न्यूज़, अररिया।
कृष्णाष्टमी पूजा के पावन अवसर पर जहां लोग भक्ति और आस्था में डूबे रहे, वहीं चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार अररिया निवासी पत्रकार मदानेश्वर झा अपने परिवार के साथ पूजा हेतु अपने जन्मस्थान सिरसिया कला गया था। पूजा सम्पन्न होने के उपरांत जब वह अपने अररिया स्थित आवास पर लौटा तो देखा कि घर के बरामदे का ग्रिल काटकर अज्ञात चोर अंदर घुस चुके थे।
चोरों ने घर के मुख्य द्वार को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बावजूद वे स्टोर रूम में दाखिल होने में सफल हो गए। स्टोर से चोरों ने भरे हुए गैस सिलिंडर तथा राशन-पानी का सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद घर लौटे परिजनों को पूरी वारदात का पता चला।
मकान मालिक ने बताया कि घटना के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि ग्रिल काटकर अंदर घुसे चोर सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में भी लोगों में दहशत का माहौल है।
इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही है। फिलहाल चोरी गए सामान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देश के चौथे स्तंभ जब पत्रकार भी और सुरक्षित है तो हम लोग कैसे सुरक्षित रह सकेंगे । बीते कुछ दिनों से इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त तेज करने की मांग की जा रही है।























