नजरिया न्यूज़, पुर्णिया। मलय कुमार झा।
पूर्णिया जिला के डगरूआ प्रखंड अंतर्गत टोली ग्राम पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन का बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया एवं माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार वही है जहाँ अंतिम व्यक्ति तक सभी सुविधाएँ अचूक रूप से पहुँचे। पंचायत सरकार भवन उसी दिशा में राज्य सरकार का बड़ा कदम है। अब आम लोगों को अपनी बुनियादी जरूरतों और सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए प्रखंड तक की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि सरकार स्वयं उनके दरवाजे पर पहुँच चुकी है। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन के माध्यम से राज्य सरकार गाँव-गाँव तक योजनाओं को लागू कर रही है। इसके अंतर्गत सोलर लाइट, हर घर नल का जल, जल-जीवन हरियाली, मनरेगा के तहत पौधारोपण जैसी योजनाएँ सीधे ग्रामीणों तक पहुँच रही हैं। पंचायत सरकार भवन में स्थापित RTPS काउंटर के माध्यम से जाति, निवासी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सेवाएँ भी अब ग्रामीणों को उनके पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। इन भवनों के माध्यम से न केवल योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी बल्कि ग्रामीण जनता को समय पर सभी सुविधाएँ मिल सकेंगी।
उन्होंने कहा कि सशक्त पंचायत ही सशक्त बिहार कीआधारशिला है और सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत सुशासन और विकास का आदर्श बने। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन के माध्यम से गाँवों में प्रशासनिक कार्य सरल होंगे और जनता को योजनाओं का लाभ सीधे अपने पंचायत स्तर पर मिलेगा।























