नजरिया न्यूज़, पुर्णिया। मलय कुमार झा।
देश में अत्याधुनिक सुविधा से लैस वंदे भारत ट्रेन की काफी डिमांड है। इसमें बैठने का अलग ही मजा है। भागदौड़ भरी जिंदगी में जब लोगों के पास समय की कमी है और त्वरित गति से एक जगह से दूसरी जगह जाना चाहते हैं तो वंदे भारत ट्रेन से बेहतर विकल्प कुछ नहीं हो सकता है।
इस चुनावी साल में केंद्र सरकार सीमांचल पर पूरी तरह मेहरबान है। पूर्णियां में पहले एयरपोर्ट और अब तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत की सौगात देकर केंद्र सरकार ने जो पैगाम दिया है आने वाले चुनाव में इसका व्यापक असर पड़ेगा। 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। फिलहाल इसका समय निर्धारण नहीं किया गया है। मगर रूट मैप के मुताबिक मधेपुरा सहरसा के रास्ते पटना तक जाएगी। विश्वस्त जानकार सूत्रों के मुताबिक पूर्णियां कोर्ट से सुबह पांच से सात बजे के बीच ट्रेन के खुलने की संभावना है।
बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी वार्ष्णेय ने पूर्णियां से पटना तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा कर इससे कोसी सीमांचल के लोगों को बड़ा तोहफा दिया इस ट्रेन के परिचालन से समय की बचत होगी और आनंद दायक सफर का मजा ले पाएंगे।
इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति देने के लिए मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं काम में विश्वास रखती हूं ढिंढोरा नही पीटती हूं क्रेडिट लेने की होड़ लेने वालों को समझना होगा कि ये केंद्र सरकार का काम है।
उन्होंने कहा कि सांसद सोशल मीडिया पर रोज अपमानित करते हैं नीचा दिखाते हैं जो समझदार हैं वो इसे अच्छी तरह समझते हैं। मंत्री ने कहा कि ये क्रेडिट केंद्र सरकार को जाता है। लेसी सिंह ने कहा कि यह डबल इंजन के सरकार की झलक है। केंद्र और राज्य की सरकार लगातार लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कई योजनाओं को मूर्त रूप दे चुकी है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग को लेकर पहली बार मैंने 26 सितंबर 2024 को रेल मंत्री से मिलकर उसके संबंध में बात की थी जिस पर उन्होंने सकारात्मक उत्तर दिया और फिर इसके बाद 2 फरवरी 2025 को भी उसके बारे में पत्राचार किया था इस दौरान जनहित एक्सप्रेस का ठहराव सरसी में करने की मांग की थी जिस पर रेल मंत्री ने मुहर लगाते हुए इसका ठहराव शुरू कर दिया।
इस बीच बिहार में कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें भारत सरकार के जितने भी विभाग का पेंडिंग मामला था उसमें मेरे विभाग काफी कुछ मामला था उसके संबंध में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर इस पर अमल करने की बात हुई थी जिसका सकारात्मक प्रयास हुआ कि अब पूर्णिया से भी वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की अनुमति मिल गई है फिलहाल इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से समय और रूट का निर्धारण किया जाना बाकी है इस ट्रेन के प्रारंभ होने से लोगों को राजधानी तक का सफर करने में आसानी होगी इससे समय की बचत होगी।























