नजरिया न्यूज़, पटना।
एक संवेदनशील सरकार ही लोगों के दुख-दर्द को समझ सकती है और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी हो सकती है। इसी सोच के साथ बिहार सरकार ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना स्थित 1, अणे मार्ग ‘संकल्प’ से साढ़े 6 लाख से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए 456.12 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। प्रत्येक परिवार को 7000 रुपए की सहायता राशि दी गई है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 13 अगस्त को उन्होंने स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और वहां के हालात का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने का निर्देश दिया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बाढ़ राहत कार्यों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग लगातार सक्रिय है। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल समेत राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार का यह कदम बाढ़ प्रभावित लाखों परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा और यह संदेश देता है कि संकट के समय राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है।
























