नजरिया न्यूज़, पुर्णिया। मलय कुमार झा।
समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा स्पेशल ट्रेन से दोपहर तीन बजे पूर्णियां कोर्ट स्टेशन पहुंचे। इस मौके पर डीएमई, एडीआर एम, वाणिज्य प्रबंधक, रेलवे कमांडेंट सहित तमाम विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे। डीआरएम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सबसे पहले बुकिंग काउंटर के पास पहुंचे वहां बड़े अक्षरों में रेल सुविधा से संबंधित महत्वपूर्ण लाइन को लिखने का निर्देश दिया ताकि रेलयात्रियों को टिकट कटाने के समय भागदौड़ नहीं करनी पड़े। काउंटर के पास पान की पीक को देखकर इसकी सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके बाद कोर्ट स्टेशन के बाहरी परिसर का मुआयना किया।
वहां वाहनों की पार्किंग, रेलवे क्वार्टर की स्थिति से अवगत हुए। इसके साथ साथ बुकिंग काउंटर के भीतर भी गये वहां किस तरह काम हो रहा है इसके बारे में पूछताछ किया। डीआरएम ने रेल यात्रियों के लिए बन रहे वेटिंग हाल की प्रगति का भी जायजा लिया।
सहरसा सियालदह हाटे बाजारे एक्सप्रेस का पूर्णियां कोर्ट में ठहराव के लिए डीआरएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिये।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सीमित संसाधन में रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा कैसे मिले इसके लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की रेलवे से क्या अपेक्षा है इसके बारे में भी बातचीत हुई। कुछ सकारात्मक बातें सुनने को मिली तो कुछ खामियां भी सामने आई। डीआरएम ने कहा कि पटना सहरसा के अलावा अन्य जगहों के लिए भी ट्रेनों का परिचालन होगा।
पूर्णियां कोर्ट से पटना के लिए प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संबंध में कहा कि इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। रेल पथ की गति का भी आकलन होगा।























