नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले में 14-15 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात अररिया कोर्ट से रहमतपुर स्टेशन के बीच निर्माणाधीन अररिया-गलगलिया रेलखंड पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य से कॉपर वायर चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार चोर और दो कबाड़ी शामिल हैं। साथ ही चोरी किए गए कॉपर वायर की बड़ी खेप भी बरामद की गई है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब रेलखंड पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कॉपर वायर चोरी की लिखित शिकायत आर.एस. थाना को सौंपी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदेही व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर कबाड़ी के घर से चोरी का कॉपर तार बरामद किया गया और कबाड़ी समेत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि इस चोरी में तीन और लोग शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने हृदयपुर वार्ड संख्या 07 में छापेमारी कर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ में पता चला कि चोरी किए गए तार को आर.एस. बाजार के केडिया पट्टी स्थित कबाड़ी दुकान में बेचा गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त कबाड़ी दुकान पर छापेमारी की और वहां से कॉपर वायर बरामद किया। दुकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है — रजीत कुमार मंडल (24 वर्ष, पिता-गणेश मंडल), कुमोद मंडल उर्फ छोटू मंडल (पिता-चुलाई मंडल), घोघली कुमार (पिता-राजकुमार मंडल), धिरेन्द्र चौहान उर्फ कारू (पिता-रामाशीष चौहान), सभी निवासी हृदयपुर वार्ड संख्या 07। वहीं कबाड़ी की पहचान मकतुर आलम (पिता-अब्दुल रऊफ, निवासी-हायातपुर वार्ड संख्या 06) और दिनानाथ साह (पिता-स्व. धन्ना साह, निवासी-केडिया टोला वार्ड संख्या 04) के रूप में हुई है।
बरामद सामान में रेलवे कॉपर केनटेनरी तार के 13 पीस (तीन फीट), 4 पीस (चार फीट) और 30 पीस (दो फीट) शामिल हैं।
इस सफल कार्रवाई में अंकुर, थानाध्यक्ष आर.एस. थाना, पु.अ.नि. अखिलेश कुमार तथा डी.आई.यू. के चा.ह. सूरज प्रकाश निराला शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से कॉपर वायर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आगे भी छापेमारी जारी रहेगी ताकि अन्य संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।























