आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज।
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। देर रात बारह बजते ही मंदिरों में “जय कन्हैया लाल की” के नारों से वातावरण गूंज उठा और भक्त भक्ति रस में सराबोर हो गए।
जमुना घाट स्थित कृष्ण मंदिर और रानीगंज गुदरी बाजार का कृष्ण मंदिर आकर्षक विद्युत झालरों, फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से जगमगा उठा। देर रात तक चली भजन-कीर्तन की गूंज में भक्त भगवान के जन्म का इंतजार करते रहे। 
फोटो कैप्शन- रानीगंज गुदरी बाजार स्थित श्री कृष्ण मंदिर
जैसे ही जन्म की घोषणा हुई, पूरा मंदिर श्री कृष्ण के जय घोष के साथ गूंज गया महिलाएं पारंपरिक परिधानों में, बच्चे नन्हे कान्हा के रूप में सोशल मीडिया पर बेखुदी के साथ वायरल हो रहा था और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने जन्मोत्सव को और भी खास बना दिया। इस मौके पर प्रसाद का भी वितरण किया गया।























