नजरिया न्यूज़, पुर्णिया। मलय कुमार झा।
किडज़ी जॉनी किड्स एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल दिखा। बच्चों के कृष्ण और राधा की झांकी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
नन्हें मुन्हे बच्चों ने रंग बिरंगा आकर्षक वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पारंपरिक दही-हांडी उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें कान्हा और उसकी टोली बनकर बच्चों ने टीम बनाकर पिरामिड बनाकर मटकी फोड़कर जश्न मनाया।
इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित थे। इस गतिविधि ने पूरे समारोह को जीवंत और मनोरंजक बना दिया तथा बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त, बच्चों ने कृष्ण-लीला पर आधारित नृत्य एवं संगीत पेश कर अपने प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय के निदेशक त्रिदीप कुमार दास एवं प्राचार्या अम्बरीन ख़ान ने बच्चों की प्रतिभा और सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों का मनोरंजन करते हैं बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हुए सामूहिकता भक्ति और उत्सव की भावना भी सिखाते हैं। यह आयोजन बच्चों के लिए आनंद सीख और सांस्कृतिक मूल्यों का अद्भुत संगम साबित हुआ।























