सिकटी संवाददाता रंजन राज
सिकटी- प्रखंड अन्तर्गत लेटी कैंप के जवानों द्वारा स्तंभ संख्या 162/49 के समीप 15 बोरी में मौजूद 485 केजी धान को जब्त किया गया। जबकि इस कारवाई में तस्कर को घटना स्थल पर हीं हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार तस्कर लेटी गांव निवासी 20 वर्षीय छोटू कुमार निकला। वहीं सी कंपनी सिकटी में भी हेड कॉन्स्टेबल सरबजीत सिंह के नेतृत्व में नाका गश्ती के दौरान 10 बोरी में रखा 450 केजी यूरिया तथा 75 केजी धान जब्त किया गया।
यह खाद्यान भी भारतीय क्षेत्र से नेपाल की तरफ जा रहा था। जबकि इसके साथ स्मूथ मिल्क कैंडी 68 पैकेट, 48 पैकेट कोकोनट कैंडी सहित एक बाईक तथा दो साईकिल को भी भारत-नेपाल सीमा के पीलर संख्या 160/46 के समीप जब्त किया गया। सीमा से लगभग 100 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में जवानों ने तस्कर को धर-दबोचा। जब्त किए गए सामानों की जब्ती सूची बनाकर फारबिसगंज कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।























