समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने 10 लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वकालतखाना के प्रथम तल पर एक हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान श्री मेहता ने कोर्ट परिसर में निर्माणाधीन हॉल का विधिवत शिलालेख को खोल व नारियल फोर कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। बताया जाता है कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय अधिवक्तगण हेतु इस हॉल कार्य का निर्माण होने से अधिवक्तागण को सम्मानपूर्वक जगह उपलब्ध हो सकेगा।
न्यायपालिका के पक्षकार, अधिवक्तागण, न्यायालयीन अधिकारीगण सहित कर्मचारीगण को बेहतर सुविधायुक्त एवं आधुनिक अधोसंरचना प्राप्त होने से बेहतर कार्य-वातावरण निर्मित होगा और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी के साथ उच्च गुणवत्तायुक्त न्याय सुविधापूर्वक सुलभ हो सकेगा। मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित नवल किशोर सिंह, प्रभात कुमार चौधरी, विनोद कुमार समीर, नवीन कुमार सिंह, उदयकेतू चौधरी, संतोष कुमार सिंह,अरूण कुमार, अभिनव समीर सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
पलासी थाना में व विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित हुई है
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार...























