नजरिया न्यूज़, पुर्णिया। मलय कुमार झा।
पूर्णियां की एसपी स्वीटी सहरावत जबसे पदभार संभाला है विधि व्यवस्था में सुधार नजर आ रहा है। पुलिस कर्मियों को हमेशा अपने काम के प्रति सजग रखने की हिदायत दे रही है।
विभिन्न कोचिंग संस्थानों ज्वेलरी शॉप और बैंक परिसर का भी पुलिस अफसर निरीक्षण कर रहे हैं।
एसपी ने लगातार अपराध पर नियंत्रण का सख्त निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर एसपी ने धमदाहा अंचल और थाना का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर रविवार को थाना में गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों को हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करनेवाले बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के तहत जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों का वारंट जारी कर कुर्की जब्ती की जाएगी।























