नजरिया न्यूज़, पुर्णिया। मलय कुमार झा।
शहर के डीआईजी चौक स्थित मोमेंटम कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ तिरंगा लहराने का नहीं, बल्कि अपने भीतर के देशभक्ति के जज़्बे को जगाने का दिन है।
आज़ादी हमें विरासत में मिली है, लेकिन इसे सशक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी है। हर युवा अगर अपने क्षेत्र में कुछ अनोखा कुछ सार्थक कर दे तो देश की पहचान और भी बुलंद होगी। आओ, इस आज़ादी के पर्व पर सिर्फ शपथ ही नहीं, बल्कि कर्म का संकल्प लें शिक्षा, नवाचार, सेवा और ईमानदारी के माध्यम से भारत को स्वर्णिम भविष्य की ओर ले जाएं। क्योंकि सच्चा जश्न वही है जब राष्ट्र हम पर गर्व करे।























