नजरिया न्यूज़, अररिया। बयूरो रिपोर्ट।
दिनांक 07 अगस्त 2025 को अररिया बाजार में एक दुखद घटना सामने आई, जहां फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 निवासी इरफान नामक युवक की करंट लगने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें मृतक एसी मिस्त्री का काम करता था और उसी सिलसिले में वह अररिया बाजार स्थित एक मकान में एसी मरम्मत के लिए गया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक काम के दौरान अचानक उसे तेज बिजली का झटका लग गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद मकान मालिकों ने तुरंत गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मकान मालिक की पहचान को अस्पताल प्रशासन समेत उपस्थित सभी लोग चुपी साधे हुए हैं।
इरफान की असामयिक मृत्यु से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक अभी तक अररिया पुलिस को मामले की सूचना नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। अभी तक पोस्टमार्टम नहीं करने के बात सामने आई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रिकल सुरक्षा के प्रति सतर्कता जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।























