– बुनियादी व्यवस्था बेहाल, हर ओर पानी ही पानी
आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज।
रानीगंज नगर पंचायत क्षेत्र की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। बारिश के कुछ घंटों बाद ही नगर की अधिकांश गलियों और मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालत यह है कि कई स्थानों पर तो लोगों के घरों के दरवाजे तक पानी पहुंच गया है।
फोटो कैप्शन1 – भरगामा मोड की ओर से बंगाली टोला जाने वाली सड़क में जल जमाव
जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत को कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इन इलाकों में सबसे बुरा हाल, बंगाली टोला जाने वाली सड़क, वार्ड नंबर 8 गुदरी बाजार से पुरानी है जाने वाली सड़क लालू नगर सिपाही टोला सड़क वार्ड नं. 7 सड़क, अंसारी टोला की सड़क अस्पताल चौक से साई नगर जाने वाली सड़क में थगुना भर जल जमा हो रहा है, और तो और में रोड में भरगामा मोड़ के पास भी जल जमाव है, ये तमाम मोहल्ले जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
बीमारियों का मंडराता खतरा
गली-गली में पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, गंदे पानी में चलना सेहत के लिए हानिकारक है, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।
स्थानीय लोगों की पीड़ा
स्थानीय निवासी बिट्टन झा, अमरजीत बैठा बताते हैं कि ” में रोड में नल का निकासी नहीं है इसके कारण हल्की बारिश में भी यहां पानी रुक जाता है और लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं।” वही कभी-कभी पंपसेट मशीन के द्वारा पानी निकाला जाता है पर ये अस्थाई निराकरण नहीं है वही हो रहे जल जमाव के कारण नगर पंचायत निवासी काफी परेशान है कीचड़ में पैर स्लिप के कारण दुर्घटना भी हो रही है नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरा होने पर नाले का निर्माण किया जाएगा।
























