अररिया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा (AGM) एवं आगामी तीन वर्षों के लिए चुनाव बुधवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित संघ कार्यालय में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संघ के वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रबीर कुमार बिस्वास ने की।
बैठक के प्रारंभ में कोषाध्यक्ष द्वारा सत्र 2024–25 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। इसके पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसे चुनाव पदाधिकारी श्री चंदन कुमार ने पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया। चुनाव में बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के पर्यवेक्षक श्री बीर राजन भी उपस्थित रहे।
सचिव पद को छोड़ सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार थे, लेकिन जयप्रकाश जयसवाल द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद यह पद भी निर्विरोध घोषित कर दिया गया।
निर्वाचित कार्यकारिणी (सत्र 2025–28):
-
अध्यक्ष – श्री प्रबीर कुमार बिस्वास
-
उपाध्यक्ष – श्री चांद आजमी
-
सचिव – श्री राजेंद्र प्रसाद यादव
-
संयुक्त सचिव – श्री मनोज बरडिया
-
कोषाध्यक्ष – श्री परवेज आलम
बैठक में बिहार क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश जयसवाल सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं सभी क्लबों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी क्रिकेट के विकास, खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और संघ की पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।























