– राकेश विश्वास ने भरी हुंकार – मां-बहन योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, 1500 रुपये पेंशन को लेकर हर पंचायत में होगा जनसंवाद
नजरिया न्यूज़, कपड़फोड़ा (कुर्साकांटा), रंजन राज। कुर्साकांटा प्रखंड के कपड़फोड़ा गांव में बुधवार को राजद की पंचायत स्तरीय संगठनात्मक विस्तार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विपिन भादव ने की, जिसमें पंचायत स्तर पर काम कर रहे राजद के सभी पंचायत अध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि अब वक्त है जनता को सच बताने का, हर घर तक पहुंचने का और हक दिलाने की लड़ाई लड़ने का।
राजद नेता राकेश विश्वास ने अपने जोशीले संबोधन में कहा –
> “भाजपा ने जनता को सिर्फ वादे दिए, काम कुछ नहीं किया। अब राजद जनता के पास विकास का रोडमैप लेकर पहुंच रहा है – घर-घर मां-बहन सम्मान योजना का प्रचार करें, 200 यूनिट फ्री बिजली, 1500 रुपये पेंशन, और डोमिसाइल नीति को समझाएं, फार्म भरवाएं। यही असली गारंटी है, यही असली बदलाव है।”

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक न्याय की है।
> अब धर्म और झूठ के नाम पर राजनीति नहीं चलेगी। जनता को रोजगार, बिजली, शिक्षा, पेंशन चाहिए – और राजद यही लेकर आ रहा है।

बैठक में तय हुआ कि अब हर पंचायत और टोले में संवाद अभियान चलाया जाएगा। राजद कार्यकर्ता घर-घर जाकर मां-बहन योजना का फार्म भरवाएंगे, योजनाओं की जानकारी देंगे और सरकार की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे।
बैठक में अविनाश आनंद, चंद्रकांत मंडल, देवेंद्र यादव, अरविंद साह, ज्ञानचंद मंडव, उमेश यादव, हैदर अली, राज कुमार यादव, मोहम्मद शाहबाज आलम, पंकज कुमार, चंदन यादव, फूलचंद पासवान, कृष्ण प्रसाद यादव, रूपेश मंडल, विजय सिंह, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि
> “अब राजद सिर्फ पार्टी नहीं, एक जनआंदोलन है – जो गांव, गरीब और ग़रीब के बेटे-बेटियों के भविष्य को बचाने के लिए लड़ रहा है।”























