नजरिया न्यूज। भरगामा।
रात्रि छापेमारी में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अकरथापा से कांड के अभियुक्त अजीम पिता जलालुद्दीन व फरार वारंटी वीरनगर पंचायत के कदमाहा वार्ड संख्या 5 निवासी स्व सफीद शाह के पुत्र अकबर उर्फ अख्तर थाना भरगामा जिला अररिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस छापामारी दल में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई चन्द्रप्रकाश,एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई गौरीशंकर यादव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पूरे क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम करने को लेकर लगातार छापेमारी की जाती है। व पुराने पेंडिंग मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है।























