-गिरफ्तार: सरेंडर करने जा रहा था कोर्ट, सहरसा पुलिस ने दबोचा; लाया जायेगा अररिया
नज़रिया न्यूज़ मंटू राय अररिया
जिले के चर्चित एक्सिस बैंक लूटकांड के एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपराधी प्रेमराज उर्फ सैंटी स्वयं को सहरसा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहा था। इसी दौरान सौर बाजार थाना पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से धर दबोचा और सौर बाजार थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले में गिरफ्तार अपराधी को सहरसा के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार अपराधी सहरसा जिला अंतर्गत सौर बाजार थानाक्षेत्र मधुरा निवासी प्रेमराज उर्फ संठी पिता लक्ष्मण यादव बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी प्रेमराज उर्फ संठी के घर से ही पुलिस ने एक्सिस बैंक लूट कांड में प्रयुक्त एफजेड बाइक बरामद किया था। पुलिस छापेमारी के दौरान प्रेमराज मौका देखकर फरार होने में सफल रहा था। पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा थे
इधर, अररिया पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रेमराज उर्फ संठी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष सह पुनि निर्मल कुमार यादवेंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रेमराज उर्फ संठी के खिलाफ सौर बाजार थाना में भी लूट का मामला दर्ज है। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद सौर बाजार पुलिस ने प्रेमराज को स्थानीय न्यायालय में पेश किया। इसके बाद न्यायालय नेउसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब अररिया पुलिस का प्रेमराज को रिमांड पर लेने की कोशिश जारी है।
प्रेमराज की गिरफ्तारी से पहले लूटकांड में शामिल अन्य तीन
बदमाश सहित एक लाइनर पुलिस गिरफ्त में है। मालूम हो
कि एक्सिस बैंक लूट कांड का लाइनर बैंक का ही सहरसा
निवासी एरिया मैनेजर शांतनु सिंह और अन्य दो अपराधी
को सहरसा पुलिस के सहयोग से दो दिन पूर्व में ही गिरफ्तार
कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने
बैंक से लूटी गयी करीब 07 लाख रुपये, हथियार, मोबाइल,
बाइक और अन्य सामग्री भी बरामद किया था।























