नज़रिया न्यूज़ सिकटी रंजन राज।
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा थाना क्षेत्र में बुधवार को देर रात बकड़ा नदी के रानी पुल के समीप बिहार सरकार की जमीन में अवैध खनन की जा रही है ये खनन कई दिनों हो रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रात के अंधेरे में ट्रैक्टर के माध्यम से बालू और मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध खनन की अगुवाई बरदाहा थाना के चौकीदार के नेतृत्व में की जा रही है।
खुद चोकीदार का ट्रैक्टर खनन में शामिल रहता है। प्रतिदिन कई ट्रैक्टर बालू और मिट्टी निकालकर अन्यत्र भेजे जा रहे हैं, जिससे सरकारी जमीन को नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस कप्तान एसपी अंजनी कुमार से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ सरकारी राजस्व की भी बड़ी हानि हो रही है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।प्रशासन को अवैध खनन पर सख्ती से लगाम लगाने की जरूरत है, ताकि सरकारी संपत्ति को बचाया जा सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके।
क्या कहते हैं बरदाह थाना अध्यक्ष
इधर बरदाहा थाना अध्यक्ष विकास कुमार मौर्य से जब नजरिया न्यूज़ के संवाददाता ने दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कहा कि पहले भी अवैध खनन की बात सामने आई थी जिस पर मेरे द्वारा मना किया गया था परंतु अगर अवैध खनन हो रहा है और बरदाहा थाना के चौकीदार की बात सामने आ रही है तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर सख्त से सख्त न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।























