टेढ़ागाछ, किशनगंज -कैमरे के सामने विद्युत उपभोक्ताओं ने उजागर की जेई की कार्यों के प्रति उदासीनता
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 10अप्रैल। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुशहारा पंचायत (वार्ड नंबर-14) का पाँचगाछी गांव के ग्रामीण...
दिनांक 29 मार्च 2025 को आर०एस० थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रदेई में दो अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाया। हथियार के बल पर धमकाते हुए बदमाशों ने उसकी होंडा मोटरसाइकिल और इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आर०एस० थाना कांड संख्या-56/2025 के तहत मामला दर्ज किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जांच शुरू कर दी।
पहली घटना के ठीक एक दिन बाद, 30 मार्च 2025 की रात करीब 09:30 बजे, चन्द्रदेई के भमरा पुल के पास एक और लूट की वारदात सामने आई। इस बार तीन अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टा का भय दिखाकर मोटरसाइकिल, वीवो कंपनी का मोबाइल और 5000 रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आर०एस० थाना कांड संख्या-57/2025 दर्ज किया और अपराधियों की तलाश तेज कर दी।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें डी०आई०यू०, आर०एस० थाना प्रभारी और अररिया नगर थाना प्रभारी को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की।
इस प्रयास का नतीजा यह निकला कि पुलिस ने कांड संख्या-56/2025 में लूटी गई होंडा मोटरसाइकिल और इनफिनिक्स मोबाइल बरामद कर लिया। वहीं, कांड संख्या-57/2025 में लूटी गई वीवो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि लूटपाट में इस्तेमाल की गई लाल-काले रंग की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पहले से ही चोरी की थी। यह बाइक अररिया थाना क्षेत्र के आजाद कॉलोनी से चोरी हुई थी, जिसके संदर्भ में अररिया थाना कांड संख्या-101/2025, दिनांक 08 मार्च 2025, धारा-303 (2) भा०न्या०सं० के तहत मामला दर्ज किया गया था।
लूट के सामान की बरामदगी के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चन्द्रदेई और आसपास के इलाकों में लगातार दो दिन हुई इन लूट की घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा, पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष रणनीति बना रही है।
वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 10अप्रैल। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झुनकी मुशहारा पंचायत (वार्ड नंबर-14) का पाँचगाछी गांव के ग्रामीण...
गांव-गली-वार्ड चलो अभियान में घर-घर दस्तक देंगे कार्यकर्ता 13 अप्रैल तक 1991बूथों पर चलेगा अभियान अभियान में गांव/वार्ड का डाटा...
Member of Working Journalist Media Council (Ref. No.: WJMC/7489-236)
Self-Regulatory Body under Information Technology
Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code, Rule, 2021
Ministry of Information & Broadcasting (Government of India)
MIB Ref. No.: 50013/174/2021-DM
Registered Office : Infront of TVS Show Room, Najaria News Builing, OmNagar,
Ward No 08, Araria,
Pincode- 854311, District- Araria, State- Bihar
E-mail : najarianewsofficial@gmail.com
Contact :- 9570517798, (Call And Whatsapp), 7004302782
Contact Person : Vikash Prakash
Designation : Director-cum-Editor in Chief
Mobile : 9570517798, 7004302782
Copyright © 2017 Najaria News, @ Design By Future Shine