नजरिया न्यूज़ पटना। आज प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने पत्रकारों को वक़्फ़ बोर्ड बिल संशोधन पर अपनी एजेंडा को बताया और वहीँ विपक्ष पर जमकर हमला बोला कहा विपक्ष अपनी दुकानदारी के लिए मुस्लिमो को ब्लागलाने का काम कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष द्वारा उठाया गय सवाल पर कहा की
6 महीना पहले ही जेपीसी ने वक्फ संशोधन बिल लाने से पहले देश के करोड़ों जनता हिंदू हो या मुस्लिम जेपीसी ने राय लिया
वहीँ इसमें दर्जनों सकारात्मक सुझाव आने के बाद ही इस पर विचार किया गया।
सुझाव में था अगर सरकार कानून बनाती है वक्फ को भी अपना सुझाव रखने का अधिकार न्यायालय में होना चाहिए
कहा Nda के घटक दलों का भी यही विचार था वक्फ संशोधन बिल जरूर आए उसमें कोई दिक्कत नहीं है।
लेकिन वक्फ के लोगों को उस पर न्याय के लिए कानूनन अधिकार मिलना चाहिए
हम लोगों ने जो उनके सुझाव थे उसको स्वीकार किया
विपक्ष जो अपनी राजनीतिक दुकानदारी चला रही है
वक्फ बिल पढ़ने के बाद लोगों को मालूम चलेगा उसमें कानून सारा अधिकार वक्फ को दिया गया है
उसमें सिविल कोर्ट और हाई कोर्ट कहीं भी अपील कर सकते हैं
पढ़ने से लगेगा कि कानून का कोई अधिकार छीना नहीं गया है।























