नजरिया न्यूज कुर्साकांटा। संवाददाता रंजन राज।
कुर्साकांटा प्रखंड के अलग-अलग गांवों में सोमवार को ईद मनाई जा रही है। ऐसे में सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच नमाज अदा की गई। सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग गांवों में पुलिस बल तैनात रही।
कुआडी़ मस्जिद में पर ईद-उल-फितर की नामाज कड़ी सुरक्षा के बीच आदा हुई। 
वहीं कुआडी़ मस्जिद पर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई प्रखंड क्षेत्र में आज ईद-उल-फ़ितर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद का पर्व, मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दें रहे हैं।
प्रखंड क्षेत्र के कुआडी़ ,शिशाबाडी़, डहुआबाडी़,कमलदाहा, कुर्साकांटा,गरैया लैलोखर सुन्दरी,बटरहा आदि मस्जिद व ईदगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए पहुँचे।
ईद की नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने को लेकर कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के पुलिस-प्रशासन में सीओ आलोक कुमार, बीडीओ नेहा कुमारी, कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार,कुआडी़ थाना अध्यक्ष रोशन कुमार, पंकज कुमार शर्मा, सहित कई अधिकारी व मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। ईद उल फितर पर ईद की नमाज़ अदा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने देशवासियों के खुशहाली व समृद्धि को लेकर दुआ मांगी,
वहीं कुआडी़ मस्जिद में मौलाना हसन अली ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। इधर लैलोखर गरैया में मुफ़्ती अब्दुल वारिस क़ासमी ने नमाज़ पढ़ाई। इस मौके पर ईदगाहों में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की।























