नजरिया न्यूज़ के अररिया। विकास प्रकाश।
अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत थलहा नहर के समीप एसटीएफ व वह जिला पुलिस के संयुक्त छापामारी में एक अपराधी का एनकाउंटर किया गया है। वही एनकाउंटर किए गए अपराधी जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल चुनमुन झा पिता विनोद झा उर्फ फतन झा पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर निवासी बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस वह अपराधी के बीच हुए एनकाउंटर में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों में मो मुश्ताक़, पुलिस निरीक्षक एसटीएफ़, कुमार विकास थानाध्यक्ष नरपतगंज थाना, चालक नागेश, एसटीएफ़, जेसी शहाबुद्दीन अंसारी एसटीएफ़, जेसी दीपक कुमार, एसटीएफ शामिल है। वही सभी पुलिस कर्मियों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ।
वहीं मामले को लेकर अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि एसटीएफ के द्वारा कुख्यात अपराधी चुनमुन झा पूर्णिया व आरा के तनिष्क लूट कांड सहित पलासी में मुखिया के उपर फायरिंग केस में फरार चल रहे थें।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनमुन झा नरपतगंज थाना क्षेत्र में आने वाले है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधी चुनमुन झा का पीछा किया गया। जिसपर पुलिस को देखते ही चुनमुन झा ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया,
जिस पर पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग किया जिसमें चुनमुन झा को 7 गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे उठाकर घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नरपतगंज पीएससी में भर्ती कराया गया जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
आपको बता दें अररिया से अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधी की मौत हो चुकी है । उसे साथ गोली लगी है । वही चुनमुन झा के साथ एक अपराधी और थे जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।























