नजरिया न्यूज़ अररिया। महलगांव थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पर जातिसूचक गालियों और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत, पूर्णिया प्रमंडल इकाई ने मांग की है। संगठन ने घोषणा की है कि इस मुद्दे को लेकर 19 मार्च को पूर्णिया के के० हाट थाना धरना स्थल पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा। पूर्णिया प्रमंडल के सचिव रामद्रव पासवान ने बताया कि इस मामले को लेकर पूर्णिया आयुक्त को आवेदन दिया गया है।
पूर्णिया प्रमंडल के सचिव रामद्रव पासवान ने बताया कि प्रदर्शनकारी दफादार और चौकीदार न केवल थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे, बल्कि अपनी अन्य लंबित मांगों को भी सरकार के सामने रखेंगे। इनमें ACP (Assured Career Progression) का लाभ, मृतक और सेवानिवृत्त कर्मियों को उचित सेवा सुविधाएं दिए जाने की मांग प्रमुख है।
दफादार-चौकीदार पंचायत के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन में कार्यरत इन कर्मियों को उनके संवैधानिक अधिकार दिए जाने चाहिए। संगठन का दावा है कि महलगांव थाना अध्यक्ष द्वारा किया गया दुर्व्यवहार चौकीदारों और दफादारों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है, जिससे पूरे समुदाय में आक्रोश है।
धरना प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगा। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन के कारण प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी हो सकती है। प्रदर्शन के दौरान सरकार से मांग की जाएगी कि पुलिस महकमे में चौकीदारों और दफादारों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त न किया जाए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।























