नजरिया न्यूज़ अररिया। विकाश प्रकाश।
नरपतगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष पद पर पदस्थापित पुअनी दीपक कुमार को फुलकाहा थाना का नए थानाध्यक्ष बनाया गया है.इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है. जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है की पुअनि दीपक कुमार जो वर्तमान में अपर थानाध्यक्ष नरपतगंज में पदस्थापित थे उनको फुलकाहा थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है। 
फोटो:- नए थानाध्यक्ष दीपक कुमार
गौरतलब हो की फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था जिसके बाद से फुलकाहा थानाध्यक्ष का पद रिक्त था।
-2018 बैच के पदाधिकारी है पुअनी दीपक कुमार
पुअनी दीपक कुमार 2018 बैच के पुलिस पदाधिकारी है जो वर्तमान में नरपतगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष पद पदस्थापित थे. दीपक कुमार इससे पुर्व जोगबनी थाना,जोकीहाट थाना नगर थाना समेत अन्य थाना में बतौर अनुसंधान ईकाई पदाधिकारी के तौर पर काम कर चुकें.पुअनी दीपक कुमार तेज-तर्रार अफसर के रूप में जाने जाते है.























