नजरिया न्यूज, अररिया। विकाश प्रकाश।
नगर थाना क्षेत्र के अर्ग होटल के सामने स्थित अररिया-पूर्णिया हाइवे एनएच 57 फोरलेन पर एक युवक से 50 हजार रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना करीब 08 से साढ़े 08 बजे के बीच की बतायी जा रही है.
पीड़ित युवक जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी गुलाम मुस्तफा ने बताया कि वह बैरगाछी बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर अररिया कपड़ा खरीदने के लिए आया था। जीरो माइल समीप सिसौना-जहांगीर बस्ती हाइवे के ओवरब्रिज के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछे से कॉलर पकड़कर हथियार का भय दिखाते हुए रुपये की मांग करने लगा।
फोटो:- घटना की जानकारी देता पीड़ित युवक
इतने में एक अपराधी ने पॉकेट से 50 हजार रुपये निकालकर छिनतई कर जीरो माइल की ओर सभी फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित युवक ने 112 पर कॉल किया. जिसमें घटनास्थल पर 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंची व नगर थाना में आवेदन देने की बातें कही। इसके बाद पीड़ित युवक ने नगर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें छिनतई कर रहे दो युवक की पहचान पीड़ित युवक द्वारा बतायी जा रही है।
पुलिस के द्वारा नहीं की गई अब तक कार्रवाई…..
दो दिन बीत जाने के बाद भी अररिया पुलिस हरकत में नहीं दिखी, ऐसे में पुलिस प्रशासन के ऊपर लोगों का विश्वास कम होता नजर आ रहा है। जब दो युवक की पहचान पीड़ित युवक खुद कर रहा है तो अररिया थाना प्रभारी किसके इंतजार में है। अब देखना यह होगा कि अररिया एसपी अंजनी कुमार इस मामले को कैसे सुलझाते हैं।
पीड़ित ने एसपी अररिया से गुहार लगाने की बात कही…..
पीड़ित गुलाम मुस्तफा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2 दिन बीत चुका है अभी तक अररिया पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं। और ठीक से बात भी नहीं करते हैं। अब मुझे एकमात्र सहारा अररिया के एसपी से है जो हमारी मदद करेंगे यह पैसा ईद का कपड़ा के लिए हम बैरगाछी बैंक से निकले थे।
एक सवाल…
क्या अररिया प्रशासन मेरा और मेरे परिवार को ईद मनाने में मदद नहीं करेंगे ?























