- थानाध्यक्ष फुलकाहा के गैर जिम्मेदार, अपरिपक्व छापामारी रणनीति एवं लापरवाही,अनुशासनहिनता पाते हुए इन्हें आज से निलंबित कर दिया……..
- मुंगेर इनकाउंटर के बाद अब अररिया में ASI मौत पर होगी बड़ी और सख्त कार्रवाई …..
- ASI राजीव रंजन की मौत की जाँच अब DIG ने अपने हाथों में लिया. DIG ने कहा सख्त और बड़ी कार्रवाई होने जा रही..
- भीड़ के हमले में सिर में चोट लगने से हुई ASI की मौत-DIG, तस्कर अनमोल यादव और उसके साथियों के हमला में हुई थी ASI की मौत…….
नजरिया न्यूज़ अररिया। विकाश प्रकाश।
फुलकाहा थाना में एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि वाहन चालक अजय पासवान को लाइन हाजिर किया गया है। बता दे की पुलिस उप-महानिरीक्षक पूर्णिया, क्षेत्र पूर्णिया, द्वारा की गयी। इस मामले में थानाध्यक्ष रौनक कुमार पर गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व, लापरवाही, अपरिपक्व छापामारी रणनीति, और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं। यह कार्रवाई इन आरोपों के मद्देनजर की गई है।
खुली सीमा में क्या तस्करों का बड़ा साम्राज्य………
अररिया में ASI राजीव रंजन की, तस्कर अनमोल यादव और उसके साथियों के हमले में हुई मौत के बाद सवाल उठने शुरू हो गये हैं कि नेपाल की खुली सीमा में क्या तस्करों का इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित है कि वे पुलिस पर हमले और हत्या करने से भी नहीं डरते है..? एक तरफ जहाँ 18 नामजद अभियुक्तों में 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है वहीं मुख्य अभियुक्त और गांजा तस्कर अनमोल यादव अभी भी फरार है. बता दें कि अररिया जिले से करीब 100 किलोमीटर की खुली सीमा लगती है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में बताया की……….
अररिया जिला के फुलकाहा थाना में 12 मार्च की देर रात को सअनि राजीव रंजन मल्ल की छापामारी के क्रम में मृत्यू होने से संबंधित फुलकाहा थाना कांड सं0-40/25, दिनांक-13. 03.2025 का पर्यवेक्षण एवं छापामारी में हुई प्रशासनिक त्रुटि की जाँच पुलिस उप-महानिरीक्षक पूर्णिया, क्षेत्र पूर्णिया, द्वारा की गयी। थानाध्यक्ष फुलकाहा का गैर जिम्मेदाराना नेतृत्व एवं लापरवाही पायी गई.थानाध्यक्ष फुलकाहा के गैर जिम्मेदार, अपरिपक्व छापामारी रणनीति एवं लापरवाही,अनुशासनहिनता पाते हुए इन्हें आज से निलंबित कर दिया गया है तथा वाहन चालक गृह रक्षक अजय कुमार पासवान को पुलिस केन्द्र वापस किया गया है।
अररिया एस पी ने बताया, पूरा मामला…………….
अररिया के नरपतगंज के लक्ष्मीपुर में छापामारी के दौरान एसआई राजीव रंजन की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बीती रात को हुई जब एसआई राजीव रंजन दल बल के साथ वांछित अपराधी अनमोल यादव की गिरफ्तारी हेतु छापामारी के लिए लक्ष्मीपुर गए थे।
छापेमारी के दौरान वांछित अपराधी अनमोल यादव की गिरफ्तारी हो चुकी थी परंतु ग्रामीणों के सहयोग से वांछित अपराधी को छुड़ाने में सफल रहे। छुड़ाने के क्रम में सी अचित होकर गिर पड़े जिन्हें आनंद फानन में अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। तत्पश्चात पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी देते हुए अररिया एसपी ने बताया कि एसआई राजीव रंजन अररिया के फुलकाहा थाना में पोस्टेड थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद छापेमारी चल रही है और कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक मुंगेर जिला के निवासी बताए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। लोगों में एसआई राजीव रंजन की मौत को लेकर कई सवाल हैं और वे इसके कारणों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं।























