नजरिया न्यूज़ समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)।
थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 15 लोकनाथपुर स्थित जांच में पंहुची पुलिस टीम पर आरोपी ने हमला कर दिया।हमले में तीन जवान घायल हो गए।इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष इरसाद आलम ने बताया कि यौन शोषण के मामले में रविवार को देर शाम गश्ती जीप से संध्या गश्ती में निकले एसआई राहुल कश्यप शस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज वार्ड 15 निवासी स्व राम अवतार गारा के पुत्र उमेश गारा के घर जांच करने गई थी।मामले को लेकर वहां आसपास के ग्रामीणों से आवेदन में वर्णित तथ्यों के संबंध में आवश्यक पूछताछ कर रहे थे।
इसी दौरान उमेश गारा एवं गौतम कुमार कुछ अज्ञात लोगों के साथ पुलिस बल पर हमला बोल दिया।जिसमें एसआई राहुल कश्यप समेत अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए।जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।साथ ही उमेश गारा एवं गौतम कुमार अन्य सहयोगीयों के साथ पुलिस टीम को बंदी बनाने और उक्त आवेदन को छिनने का प्रयास किया गया।हमले की सूचना पर थाने से पंहुची
पुलिस ने उक्त आवेदन के आधार पर उक्त दोनों पिता व पुत्र एवं अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तत्क्षण कार्रवाई एवं छापेमारी कर उमेश गारा एवं गौतम गारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।साथ ही अन्य अज्ञात के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
पलासी थाना में व विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित हुई है
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार...























