नजरिया न्यूज़ अररिया बिहार। क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 मेन्स अन्तर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मार्च से पूर्णिया में शुरू हो रहा है, अररिया जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति के द्वारा अररिया जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है,इस मौके बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल,जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा) उपाध्यक्ष चांद आजमी, सचिव सुनील कुमार संयुक्त सचिव अनामी शंकर कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता चयन समिति के चैयरमेन दिलीप कुमार झा, रविशंकर दास सदस्य, तनवीर आलम सदस्य, जिला क्रिकेट संघ के वरीय सदस्य सत्येन शरण मौजूद थे। कप्तान उज्जवल कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यों की टीम की घोषणा की है यह जानकारी अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।
आदर्श सिन्हा,आदित्य राज, उत्तम कुमार, अमन राज, कृष कुमार, आयुष कुमार गुप्ता, अंकित कुमार सिंह,अमन कुमार यादव, मोहम्मद कैफ,विनित झा, इमरान आलम, पंकज कुमार, यशवर्द्धन दास, अक्षय कुमार, आर्यन राज को इस टीम में शामिल किया गया है।
पलासी थाना में व विभिन्न कार्यालयों में जनता दरबार आयोजित हुई है
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार...























