समस्तीपुर/दलसिंहसराय (राज कुमार सिंह)
डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गत 31 जनवरी 25 की रात्रि को थाना क्षेत्र के बसढिया पंचायत के गद्दो बाजिदपुर स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से श्री राम, मां जानकी सीता जी एवं लक्ष्मण जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मां जानकी सीता जी की मूर्ति के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।इस बाबत डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि गत 30 जनवरी की रात्रि को गद्दो बाजिदपुर श्री रामजानकी ठाकुरवाड़ी से चोरों ने मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसके सम्बंध में मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार झा के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त चार अपराधकर्मियों स्व गंगा साह के पुत्र विनोद कुमार,नसरूल अमीन के पुत्र नजरुल अमीन उर्फ राजू, स्व खलील रहमान के पुत्र मोहम्मद फिरोज एवं मोहम्मद राजू के पुत्र मोहम्मद सलाउद्दीन चारो मुजफ्फरपुर निवासी को कांड में चुराई गई एक मां जानकी सीता जी की अष्टधातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया गया।साथ ही घटना में प्रयुक्त एक चार चक्का ग्रे कार एवं अपराधियों के दो मोबाइल फोन बरामद किया गया।
शेष मूर्ति बरामद करने के लिए एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चारो अपराधियों ने मुजफ्फरपुर से आकर रैकिंग कर उक्त घटना को अंजाम दिया था।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष इरसाद आलम, एसआई रंजीत कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, अनुसंधान कर्ता एसआई अन्नू सिंह, डीआईयू शाखा समस्तीपुर अमित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।