नजरिया न्यूज कुर्साकांटा। संवाददाता रंजन राज।
जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता 27 वर्षीय सुनील का शव गेहूं के खेत में मिला। दरअसल, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र स्थित बलचंदा हरिपुर वार्ड संख्या 7 निवासी लक्ष्मी शाह का एकलौता पुत्र सुनील साह 12 मार्च की शाम को घर से बाईक लेकर निकला फिर वापस नहीं लौटा।
अगले दिन शाम 6 बजे के करीब कुर्साकांटा थाना के द्वारा सुचना मिली कि सुनील साह का बाईक लावारिस अवस्था में शिशाबाडी़ बाद में पाया गया जो कुआडी़ थाना ले गया है। तत्पश्चात परिजनों ने कुर्साकांटा थाना में जाकर गुमशुदगी का आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने सुनील साह की तलाश की,लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे।फीर डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा भी सर्च किया उन्हे भी खाली हाथ लोटना पड़ा।
इधर शनिवार को दोपहर बाद एएसपी रामपुकार सिंह के साथ एफएसएल की टीम कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार, दरोगा सोनाली कुमारी, उद्दीन परवेज आदि घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर लिया। इस दृश्य को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। हत्या है या फिर और कुछ पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।