- जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) को निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया
नज़रिया न्यूज़,(रूबी बिनीत), अररिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार की देर संध्या पटना हाई कोर्ट के माननीय जस्टिस राजीव रॉय अररिया पहुचकर सर्किट हाउस अररिया मे रात्रि विश्राम किये. जहां कोर्टकर्मी वे पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आये.
गुरुवार की सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से जस्टिस राजीव रॉय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
गुरुवार को जस्टिस राजीव रॉय बिहार का पहला बायोडाइवर्सिटी पार्क अररिया जैव बिविधता उद्यान कुसियारगाँव घूमने पहुचे.
उनके साथ न्यायमण्डल के एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी व एडीजे-02 द्वितीय संजय रॉय सहित न्यायमण्डल अररिया के एडमिसट्रेशन इंचार्ज अजय कुमार व कोर्टकर्मी भी पार्क पहुँचे. पार्क में पूर्व की तरह कोर्टकर्मी व पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आए।
जबकि जस्टिस के पार्क आने की पूर्व सूचना के बावजूद भी जिला उद्यान अधिकारी अनुपस्थित दिखे.
जैव बिविधता उद्यान (बॉयोडॉयबर्सिटी पार्क) कुसियारगाँव पहुँचकर जस्टिस समूचे पार्क की व्यवस्था का जायजा लिये. पार्क में लगे हुए पौधों की देखरेख व व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान काफी दयनीय स्थिति देख जस्टिस राजीव रॉय व्यवस्था पर क्षुब्ध हुए. साफ सफाई के मद्देनजर वहाँ पर बिखरे हुए प्लास्टिक व इको हट की ख़राब हालत की देखकर काफ़ी क्षुब्ध हुए.
इस बावत न्यायमण्डल अररिया के एडमिसट्रेशन इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि पटना में मीटिंग के कारण माननीय जस्टिस राजीव रॉय काफ़ी थके हुए थे. जिसकारण आगे के लिए चेतावनी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) को निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश जारी किया गया है.