नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
होली पर्व के मद्देनजर न्यायमण्डल अररिया के जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के परिसर में अधिवक्ताओ ने मिलकर होली मिलन समारोह मनाया.
होली पर्व को लेकर जहाँ अधिवक्ताओ मे उत्सह चरम पर है.
वही, डीएलएसए आफिस में होली पर्व को लेकर अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अगुवाई में अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगकर खुशी व्यक्त की.
अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव अपने सहयोगियों सहित वरीय व युवा अधिवक्ताओं के साथ होली के गीतों पर खुशी व्यक्त की.
फगुआ की खुमारी ऐसी छायी हुई है कि सिविल फोर्ट के अधिवक्तागण जमकर अबीर गुलाल से एक दूसरे दूसरे को सराबोर कार एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अररिया सिवित कोर्ट के जिला विधिक प्राधिकार आफिस में होली पर्व को लेकर खुशी व्यक्त करते अधिवक्ता गण.
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता सह जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद, डीएलएसए से जुड़े लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ सह जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार ठाकुर (अधिवक्ता), डिप्टी चीफ सोहन लाल ठाकुर असिस्टेंट क्रमशः अरुणेश गौरव व सोनी कुमारी, अधिवक्ता असित वर्मा, अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद गुप्त, ट्रेंड मेडिटर बिना झा, ट्रेंड मेडिटर ठाकुर शंकर कुमार, डीएलएसए पैनल अधिवक्ता सह ट्रेंड मेडिटर विनीत प्रकारा, अधिवक्ता मनीष कुमार ठाकुर, डीएलएसए कर्मों शेखर कुमार व नीरज कुमार झा सहित सिस्टम ऑफिसर राहुल कुमार, न्यायकर्मी विनोद कुमार, डीएलएसए के कमलेश कुमार सिंह आदि ने एकदूसरे को खूब अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी.