- अररिया में ASI मौत पर होगी बड़ी और सख्त कार्रवाई …..
- ASI राजीव रंजन की मौत की जाँच अब DIG ने अपने हाथों में लिया.
- DIG ने कहा सख्त और बड़ी कार्रवाई होने जा रही।
- भीड़ के हमले से सिर में चोट लगने से हुई ASI की मौत-DIG,
- तस्कर अनमोल यादव और उसके साथियों के हमला में हुई थी ASI राजीव रंजन की मौत
नजरिया न्यूज अररिया डेस्क। विकाश प्रकाश।
मुंगेर एनकाउंटर के बाद अब अररिया में भी ASI मौत पर बड़ी और सख्त कार्रवाई होने जा रही है. यह बयान दिया है फुलकाहा थाना पहुंचे पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पी.के.मंडल ने. DIG ने कहा कि ASI राजीव रंजन की मौत की जांच वह खुद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो मौत की खुद जांच कर रहे हैं और जल्द हीं बड़ी और सख्त कार्रवाई होने जा रही है. DIG पी.के.मंडल ने बताया कि घटना के दिन तस्कर अनमोल यादव को ASI राजीव ने पकड़ भी लिया था लेकिन कई लोगो ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें धक्का-मुक्की में वो गिर पड़े और सिर में चोट लग गयी जिससे उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि DIG ने खुद फुलकाहा थाना पुलिस कर्मियों से पूछताछ की है.
DIG ने बताया कि ASI राजीव रंजन मौत मामले में बड़ी और सख्त कार्रवाई होने जा रही है. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पी.के.मंडल ने कहा कि आज खुद वो फुलकाहा थाना पहुंच कर ASI राजीव रंजन की मौत की जांच कर रहे हैं. DIG ने कहा कि इस मामले में बड़ी और सख्त कार्रवाई होने जा रही है. आज DIG फुलकाहा थाना पहुंचे और पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की. इस पुरे मामले में अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है जबकि 18 नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. सबसे बड़ी बात कि अबतक गांजा तस्कर अनमोल यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
अररिया के ASI राजीव रंजन की मौत हुई या उनकी भीड़ के हमले में हत्या कर दी गयी. इस सवाल में पुलिस के बयान में अब भी पेंच हीं नजर आ रहा है. जिस फुलकाहा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है वह नेपाल की खुली सीमा से भी लगता है लिहाजा मुख्य आरोपी और तस्कर अनमोल यादव के नेपाल भागने की ज्यादा सम्भावना जताई जा रही है.