नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सात (07) महिलाओं को प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया.
यह प्रशस्ति पत्र पर शनिवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डे के कर कमलों द्वारा दिया गया.
प्रशस्ति पत्र पाने वाली महिलाओं में कस्तूरबा गांधी, बालिका विद्यालय सोनापुर की वार्डेन संजू झा, पीआईवर्ल्ड स्कूल फारबिसगंज की छात्रा नव्या नयन, महिला चिकित्सक डॉ नौशाद परवीन, जीएनएम अप्पी कुमारी, अधिवक्ता क्रमशः काजल कुमारी व मेनिका कुमारी, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी क्रमशः दीप शिखा व ज्योति कुमारी शामिल है.
इस अवसर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष गुंजन पाण्डे ने समाज में महिलाओं के योगदान की सराहना की तथा समाज में ओरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने हेतु शुभमानायें दी.
वही, अवर न्यायधीश सह डीएलएसए रोहत श्रीवास्तव ने बतलाया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया जाता आ रहा है. ऐसे कार्यक्रमों से हमारे समाज में महिलाओं को और भी अधिक आगे बढने की प्रेरण मिलती है.
प्रशस्ति पत्र सह सम्मान समारोह में फैमिली जज अविनाश कुमार, पोक्सो जज सह एडीजे-06 अजय कुमार, एडीजे-02 संजय कुमार राय, स्पेशल जज एक्साइज-01 राजीव रंजन सिंह, सीजेएम अमरेन्द प्रसाद , सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।























