नजरिया न्यूज अररिया डेस्क। अररिया पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल में कई पुलिस अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया है।
- निर्मल कुमार यादवेंदु को मद्य निषेध/ALTF/अपराध शाखा प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है।
- रवि रंजन सिंह को थानाध्यक्ष रानीगंज के पद पर तैनात किया गया है।
- नवीन कुमार को थानाध्यक्ष बथनाहा थाना के पद पर तैनात किया गया है।
- धनोज कुमार गुप्ता को महलगाँव थाना (अनुसंधान इकाई) में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को देखते हुए तैनात किया गया है।
- संजय कुमार सिंह को थानाध्यक्ष सोनामनि गोदाम थाना के पद पर तैनात किया गया है।

- नुसरत प्रवीण को सिमराहा थाना (अनुसंधान इकाई) में तैनात किया गया है
- श्रवण कुमार राम को नरपतगंज थाना (अनुसंधान इकाई) में तैनात किया गया है
- इम्तेयाज खाँ को जोकीहाट थाना (अनुसंधान इकाई) में तैनात किया गया है
- रजनीकांत कुमार को जोकीहाट थाना (अनुसंधान इकाई) में तैनात किया गया है
- कुन्दन कुमार को पुलिस केन्द्र, अररिया में तैनात किया गया है–
- पूनम कुमारी को सी०सी०टी०एन०एस० के कार्यो के अतिरिक्त अररिया थाना के सहायक अनुसंधानकर्ता के रूप में तैनात किया गया है

- श्यामबाबु कुमार को बैरगाछी थाना (अनुसंधान इकाई) में तैनात किया गया है
- अरविन्द कुमार राय को जोगबनी थाना (विधि-व्यवस्था इकाई) में तैनात किया गया है
- गौरीशंकर यादव को रानीगंज थाना (अनुसंधान इकाई) में स्थानांतरित / पदस्थापित किया गया है।























