नजरिया न्यूज़ पटना डेस्क : छात्रा प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बनाए जा रहे इस मानचित्र में सूबे के 38 जिले के सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जा रहा है. कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकाटा बाजार निवासी विद्यानंद ठाकुर (विदुर) और किरण देवी की बेटी प्रज्ञा ठाकुर 18 मीटर लंबा बिहार का मानचित्र बनाकर इतिहास रचना चाहती हैं. 
18 मीटर लंबा बिहार का मैप बना रही प्रज्ञा (Najaria News)
18 मीटर लंबा बिहार का मैप बना रही प्रज्ञा: पूर्णिया प्रमंडल क्षेत्र के अररिया जिले के रहने वाली प्रज्ञा ने अपने मानचित्र में जिले के आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के साथ जिले की बहुचर्चित काली मंदिर, सुन्दरनाथ, जामा मस्जिद को दर्शाने के साथ ही आसपास के जिलों के भी सांस्कृतिक धरोहर को स्थान दिया है. स्नातक पास छात्रा प्रज्ञा ने बताया कि उनको पेंटिंग करने का शौक उनके भाई भारतेंदु जो कि सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा है उनसे मिली है.
2023 में 2100 स्क्वायर फीट की भगवान शिव की अनोखी पेंटिंग बनायी (Najaria News)
“बिहार दिवस के मौके पर मैं पेंटिंग के माध्यम से बिहार को दर्शाना चाहती हूं. इसमें लोकनृत्य, महान विभूति, मंदिर मस्जिद और महान लोगों को दर्शा रही हूं. इसके जरिए लोगों को बताना चाहती हूं कि बहुत से महान लोगों ने बिहार की धरती में जन्म लिया है जिनका पूरी दुनिया में नाम है.”– प्रज्ञा ठाकुर, छात्रा
18 मीटर लंबा पेंटिंग बनातीं प्रज्ञा ठाकुर (Najaria News)
मेहंदी से नक्शा: प्रज्ञा द्वारा बनाए जा रहे इस मानचित्र में मेहंदी से रंग भरा जा रहा है. प्रज्ञा ने बताया इसके लिए उन्हें 8 से 10 किलो मेहंदी खर्च होने का अनुमान है. वह बताती हैं कि वह बिहार दिवस से पहले इसे पूरा कर बिहार दिवस के दौरान जिला प्रशासन द्वारा लगने वाले एग्जीबिशन में इसे दिखाना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी व कला संस्कृति पदाधिकारी से एग्जीबिशन में मौका देने की मांग की है
प्रज्ञा ने बनायी भगवान शंकर की भव्य पेंटिंग (Najaria News)
मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने की इच्छा: प्रज्ञा ने इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपने द्वारा बनाए गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चित्र को उन्हें भेंट करना चाह रही थी. इसके लिए उन्होंने तैयारी पूरी कर ली थी. प्रज्ञा को उम्मीद थी कि उनका यह सपना प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के सुंदरी मठ मंदिर आने पर पूरा हो जाएगा, लेकिन एन मौके पर मुख्यमंत्री के यात्रा में बदलाव के कारण उनका सपना अधूरा रह गया था
गिनीज बुक में नाम दर्ज करने की चाहत: प्रज्ञा की चाहत है कि वह पेंटिंग के क्षेत्र में मुकाम हासिल करते हुए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा सके. इसके लिए प्रज्ञा दिन-रात कठिन मेहनत कर रही है. इससे पहले पिछले वर्ष प्रज्ञा ठाकुर ने 2100 स्क्वायर फीट की भगवान शिव (महादेव) की अनोखी पेंटिंग बनायी थी जो अररिया समेत आसपास के जिले में चर्चा का विषय बना रहा.
मेहंदी से रंग भर रहीं प्रज्ञा (Najaria News)
कहां से मिली प्रेरणा: मेहंदी से बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने की प्रेरणा कहां से मिली, इस पर प्रज्ञा ने कहा कि मुझे मेरे भैया से प्रेरणा मिली है. बचपन में भइया पेंटिंग बनाते थे और उन्हीं को देखकर मुझे भी पेंटिंग बनाने की इच्छा हुई.
गिनीज बुक में नाम दर्ज करने की चाहत (Najaria News)
ऐसे आया बिहार का नक्शा बनाने का आईडिया: प्रज्ञा कहती हैं कि एक भगवान शिवजी की पेंटिंग बनायी थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद बैठे-बैठे सोचने लगी कि अब क्या बनाऊं. फिर मैंने देखा कि 22 मार्च को बिहार दिवस है. ऐसे में मैंने इस दिन के लिए कुछ खास बनाने का निर्णय लिया. बिहार को बहुत से लोग बदनाम करके रखे हैं. बिहारी कहने से कतराते हैं, ऐसे में मैंने बिहार की विरासत को संजोने वाली 18 मीटर लंबी पेंटिंग बनाने का फैसला लिया.























