नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
न्यायमण्डल अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गूँजन पांडेय के निर्देश पर आगामी 08 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर सोमवार को अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ मे बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक में जिला सर्टिफिकेट ऑफिसर अनुराधा को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलो के निपटारे के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।
फोटो परिचय :जिला सर्टिफिकेट ऑफिसर अनुराधा के साथ बैठक करते डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव
जिला सर्टिफिकेट ऑफिसर अनुराधा ने आश्वस्त किया है कि पक्षकारों की आपसी सहमति से सुल्हानिये मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के पटल पर लाया जाएगा व अधिकाधिक मामलो मे विशेष रुचि लेकर वादों के निपटारे मे सहयोग प्रदान किया जाएगा।























