नजरिया संवाददाता बारसोई कटिहार। रामाश्रम सत्संग मथुरा उप केंद्र बारसोई का सत्संग 9 मार्च और 10 मार्च को होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस संबंध में बारसोई सत्संग के संचालक राजकुमार साह ने बताया कि हमारे सत्संग के वयोवृद्ध आचार्य पूज्य सिद्धेश्वर प्रसाद भोला चाचा जी और स्थानीय आचार्य विनोद प्रसाद जी के द्वारा बारसोई सत्संग के लिए तीन शाम 9 मार्च को सुबह पहली सीटिंग शाम को दूसरी सीटिंग और 10 मार्च को सुबह की सीटिंग के बाद सत्संग के समापन का समय दिया गया है। उसी अनुसार तैयारी हो रही है। बता दें की प्रमंडल के सभी जिले अररिया, पूर्णिया ,कटिहार इत्यादि से सत्संगी आएंगे उनके रहने ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है। जबकि स्थानीय लोगों के सत्संग में भाग लेने की व्यवस्था हो रही है। इस संबंध में आचार्य विनोद बाबू ने बताया कि रामाश्रम सत्संग में किसी प्रकार के जाति और समुदाय का बंधन नहीं है।
समाज के सभी वर्ग के लोग तथा दूसरे समुदाय के लोग भी इसमें भाग ले सकते हैं। जाति -पाति, हिंदू -मुस्लिम किसी भी बात का भेदभाव हमारे यहां नहीं है। आचार्य श्री प्रसाद ने कहा कि हमारे सत्संग में आने से पूर्व कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है। आप जैसे हैं जिस हाल में हैं। बस आकर एक बार बैठ जाइए और अपने कल्याण की बातों को ध्यान से सुनिए, आपको अवश्य लाभ होगा। रहन-सहन खानपान यहां तक की अपने इष्ट को भी बदलने की कोई जरूरत नहीं। आप जिसकी पूजा करते हैं उन्हें ही पूजिए आप पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं दिया जाता है।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























