नज़रिया न्यूज़, (रूबी बिनीत), अररिया।
रविवार को डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता कौशल वर्मा के द्वारा किरकीचिया पंचायत के ग्रामीणों को विषय से संबंधित विधिक जानकारी दी गई।
इनका सहयोग पीएलवी मो ईनाम आलम ने किया।
यह विधिक जागरूकता शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वावधान में जिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत किरकीचिया पंचायत भवन में किया गया।
इस जागरूकता शिविर में डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता कौशल वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को विषय से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर पीएलवी मो ईनाम आलम सहित ग्रामीणों मे मुख्य रूप से मुखिया राबिन खातून, सरपंच रंजु देवी, पंचायत सचिव सचिदानंद कुमार, अनिता देवी, मसोमात भट्टी, मंजू देवी, बबिता देवी, राजू ऋषिदेव, दीपक ऋषिदेव, कार्यपालक सहायक संजीव कुमार, स्मृति कुमारी, गिरिजानन्द ऋषिदेव आदि मौजूद थे।
फोटो परिचय : शिविर में उपस्थित पैनल अधिवक्ता कौशल वर्मा व पीएलवी मो ईनाम आलम ग्रामीणों को जानकारी देते हुए।
मुखिया राबिन खातून, सरपंच रंजु देवी ने कहा कि इस तरह के विधिक शिविर आयोजित होने से ग्रामीणों को नये नये कानूनी प्रक्रिया की जानकारी मिलती है। ऐसा आयोजन बराबर होना जरूरी है।























