नजरिया न्यूज़ पटना। संजय कुमार। तौलिक साहू परिवार की तरफ से पटना के एसके मेमोरियल हॉल में तेली अधिकार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव और इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल,मोतीलाल प्रसाद, धर्मशीला गुप्ता सहित कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बीजेपी ने तेली समाज से केंद्रीय मंत्री बनाया।
अभी बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो उसमें मोतीलाल प्रसाद को मंत्रिमंडल में जगह दिया है और बिहार की बेटी को राज्यसभा में भेजा आज मैंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से भी बात किया और कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकट तेली समाज को देने का काम करिए यह तेली समाज आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।
पुलिस वाहन से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
शादी समारोह से लौटकर बस पकड़ने जा रहे थे, शिक्षिका पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़ नजरिया न्यूज़, अररिया। अररिया...























