नजरिया न्यूज। भरगामा। जीतू दास।
भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप नव-निर्मित महर्षि मेही संतमत सत्संग भवन का भव्य उद्घाटन संत महात्माओं के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में अपार हर्ष व श्रद्धा का माहौल रहा।
इस सत्संग भवन का निर्माण जगदीश प्रसाद यादव (अधिवक्ता) द्वारा कराया गया, जिनकी धार्मिक निष्ठा और समाजसेवा की भावना प्रशंसनीय है। उद्घाटन समारोह में पुज्य प्रमोद बाबा, पुज्य निर्मल बाबा एवं अन्य संत महात्माओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्संग भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एक दिवसीय सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पुज्य प्रमोद बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि “ईश्वर भक्ति ही मानव जीवन का परम लक्ष्य है। मनुष्य शरीर की सार्थकता तभी है जब वह प्रभु-भजन में लीन हो।”
पुज्य निर्मल बाबा ने सत्संग के महत्व को बताते हुए कहा कि “जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन आवश्यक है, उसी प्रकार मन को निर्मल और पवित्र बनाने के लिए सत्संग अनिवार्य है। जब तक मनुष्य सत्संग और भगवान की स्तुति नहीं करेगा, तब तक उसके जीवन में सच्ची श्रद्धा और शांति नहीं आ सकती।”
इस पावन अवसर पर आयोजन स्थल को भव्य पंडाल और सुंदर पुष्प-सज्जा से सजाया गया। सीसीबी डायरेक्टर मिथिलेश कुमार भारती, सिपिन यादव, पुर्व मुखिया मिथिलेश राय, प्रो. गजेंद्र प्रसाद यादव, नित्यानंद मेहता, दीपक कुमार मुन्ना यादव, राम बहादुर ठाकुर उपमुखिया, किरण देवी जिप सदस्य, ऐश्वर्या राज मुखिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समूचे रघुनाथपुर गांव के लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सत्संग भवन के उद्घाटन से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में धार्मिक आस्था और भक्ति का संचार हुआ है।























