नजरिया न्यूज फॉरबिसगंज/अररिया डेस्क।
अररिया के फारबिसगंज में बीते 28 फरवरी को किराना दुकान में अपराधियों द्वारा 22 लाख रूपये डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. एसपी अंजनी कुमार ने फारबिसगंज थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि घटना के बाद एक अभियुक्त और उसकी निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पहले आरोपी मनोज साह को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
एसपी ने बताया कि लुटे गये रूपये की बरामदगी अभी नहीं हुई है. इस काण्ड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए एस.आई.टी.टीम बना दी गयी है. इस उद्भेदन में एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल,एक लोडेड कट्टा,एक लोडेड मैगजीन ,11 गोली और दो बाइक को जब्त किया गया है. बता दें कि बीते 28 फरवरी की रात को अपराधियों ने फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड स्थित दो दुकानों में घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:
- पहले आरोपी मनोज साह को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
- दो अन्य अभियुक्तों को उनकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है।
- प्रिंस कुमार (19 वर्ष) – अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र का निवासी
- सौरभ कुमार उर्फ सरोज कुमार (22 वर्ष) – अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का
बरामदगी की जानकारी:
- लुटे गये रुपये की बरामदगी अभी नहीं हुई है।
- एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड कट्टा, एक लोडेड मैगजीन, 11 गोली और दो बाइक को जब्त किया गया है।
अन्य जानकारी:
- इस काण्ड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए एस.आई.टी.टीम बना दी गयी है।
- बीते 28 फरवरी की रात को अपराधियों ने फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड स्थित दो दुकानों में घटना को अंजाम दिया था।























