नजरिया न्यूज अभिमन्यु मिश्रा, जिला प्रभारी सुपौल।
थाना क्षेत्र स्थित चुन्नी पंचायत के वार्ड नंबर सात में पटना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर के सूने घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घर के आंगन से चोरों ने भीतर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। जबकि सामने के दरवाजे में कुंडी ताला जस का तस लगा हुआ है।
पीड़ित गृहस्वामी फिलहाल पटना पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं। दूरभाष पर जानकारी देते हुए पीड़ित गृहस्वामी एसआई महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि वे लोग सपरिवार पटना में रहते हैं और उनका साला जगदीश यादव घर की देखभाल करते हैं। घर के कितने सामग्रियों की चोरी हुई इसका खुलासा गृहस्वामी के आने के बाद ही हो सकता है। हालांकि 50 हजार नकद एवं जेवरात सहित कीमती सामानों की चोरी की बातें प्रथमदृष्टया सामने आ रही है।
घटना के बारे जानकारी देते हुए जगदीश यादव ने बताया कि एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने वे लोग छह दिन पूर्व अपने ससुराल झिटकिया गए थे। सोमवार को वे लोग गांव पहुंचे और मंगलवार की सुबह जब बहनोई महेंद्र प्रसाद यादव के घर का जायजा लेने गए तो पीछे से घर में घुसकर चोरी की जानकारी मिली। बताया कि अंदर जाने पर घर के दरवाजों की कुंडी खुली हुई थी और सामान बिखरे पड़े थे। कयास लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने पिछले दरवाजे से घुसकर पहले ग्रिल का ताला काटा और सभी घरों की कुंडी काटकर सामानों की चोरी कर ली।
घटना की तत्क्षण जानकारी स्थानीय मुखिया तक पहुंची और सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई विजय राम ने सदल बल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को भेजकर स्थलीय जायजा लिया गया है। आवेदन प्राप्त नहीं है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।























