- फैमिली जज ने कहा कि सातों ट्रेंड मेडिटर्स को कार्य करने के लिए अलग कमरा की होगी व्यवस्था
नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
मंगलवार को न्यायमण्डल अररिया के फैमिली जज अविनाश कुमार ने डीएलएसए भवन का निरीक्षण कर कमरों का जायजा लिये.
यह निरीक्षण प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूँजन पांडेय के दिशा निर्देश पर किया गया.
फैमिली जज अविनाश कुमार ने निरीक्षण के दरम्यान मध्यस्थता केन्द्र का भी निरीक्षण किये.
उन्होंने पाया कि सातों ट्रेंड मेडिटर्स एक ही कमरा मे मध्यस्थता कर रहे हैं. इस कार्य में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने समूचे डीएलएसए भवन का निरीक्षण कर सभी ट्रेंड मेडिटर्स को मध्यस्थता कराने हेतु अलग-अलग कमरा, बैंच, कुर्सी व जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही. इसके लिए फैमिली जज ने कहा कि वे जल्द से जल्द इस गम्भीर मामले पर जिला जज गुंजन पांडेय से वार्तालाप करेंगे.
निरीक्षण के दौरान फैमिली जज अविनाश कुमार के साथ एडीजे-04 रवि कुमार, अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, मुंसिफ मो मंजूर आलम, ट्रेंड मेडिटर्स विनीत कुमार, कोर्ट नाजिर अजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.























