- 08 मार्च को होनी है राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर
नज़रिया न्यूज़ (रूबी विनीत), अररिया।
आगामी 08 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर पुराने सीजेएम बिल्डिंग के प्रथम तल पर संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऑफिस में सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई।
इसकी अध्यक्षता न्यायमण्डल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित ने की।
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ बैठक करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता व उसके तैयारियों पर खासा चर्चा किये।
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित होने वाले पीठों, नोटिस के तामिला व चिन्हित सुल्हानिये वादों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुलकर चर्चा किया गया।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकारीगण से यथासंभव अधिक से अधिक मामलों में पक्षकारों के साथ प्री-काउंसलिंग कर वादों के आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु बाते रखी।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बतलाया कि राष्ट्रीय लोक अदालत आपसी विवादों के हमेशा के समाप्त करने का बहुत ही सरल माध्यम है। इस बार भी यह पूर्ण रूप से सफल रहेगा और अधिक से अधिक सुलहनीय प्रकृति के वादों को निष्पादित करवाने का प्रयत्न किये जाएंगे।
इस बैठक में सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, एसीजेएम- 01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, जेएम सह एडिशनल मुन्सिफ़ स्कन्द राज, मुन्सिफ़ मो मंजूर आलम, जेएम क्रमशः उदयवीर सिंह, विकास कुमार, राजन कुमार, गजेन्द्र कुमार चौरसिया, आशीष आनंद, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात व मिथिलेश कुमार दास उपस्थित दिखे।
फोटो:- सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद संग अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के साथ सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव























