नज़रिया न्यूज़ (रूबी बिनीत), अररिया।
जिला मुख्यालय अररिया के आदर्श नगर मुहल्ला स्थित वार्ड -16 के रहनेवाले जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सह विस्टारिया डुमरिया निवासी मो काजी नैयरुज्जमा उर्फ मो नसीम अहमद गाजी ने जालसाजी व ठगी करके के मामले में जिले के रानीगंज अंचल के अंचल पदाधिकारी (सीओ) प्रियवत कुमार, आरओ सत्येन कुमार, विस्टॉरिया पंचायत के हल्का कर्मचारी धनंजय कुमार सहित विस्टारिया डुमरिया के रहनेवाले मो रईसुल, मो फूल मोहम्मद, मो सद्दाम व मो पैगाम के विरुद्ध सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 278सी/2025 दायर किया है. 
दाखिल परिवाद पत्र में परिवादी नसीम अहमद गाजी ने दर्ज आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस-2023 की धारा 316, 318, 338, 336(3), 238, 241, 61(2) के तहत संज्ञान लेने की गुहार लगायी है.
जबकि, दूसरी ओर रानीगंज अंचल के सीओ, आरओ व हल्का कर्मचारी का कहना है कि उनके ऊपर लगाये गये आरोप मनगढ़ंत व बेबुनियाद है. उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है.






















